नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा नहीं पहुंचे। कल आडवाणी गोवा नहीं गए थे। आज आडवाणी के बिना ही कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई। दिन भर बीजेपी के तमाम नेता आडवाणी को लेकर सफाई देते रहे, लेकिन समझने वाले समझ ही गए कि आडवाणी की गैरमौजूदगी आखिर किन वजहों से है।
कल खुद पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और उन्होंने आडवाणी को आराम करने के लिए कहा है। राजनाथ ने कहा था कि आडवाणी कल गोवा पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आडवाणी आज भी बैठक से नदारद रहे। इससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कल आखिरी दिन भी आडवाणी बैठक में पहुंचेंगे या नहीं।
अब तय यही बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब है। लेकिन इसे मोदी को लेकर उनकी नाराजगी से जोड़ा जा रहा है। IBN7 सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज दिन भर आडवाणी को मनाने की कोशिश की जा रही है। आम तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन आडवाणी का समापन भाषण होता है, ऐसे में बीजेपी नेताओ की कोशिश है की आज नहीं तो कल आडवाणी ज़रूर गोवा आ जाएं। ये पहला मौका है जब आडवाणी किसी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे।
[bannergarden id=”8″]
दरअसल नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चेहरे के तौर पर पेश करने की योजना को आडवाणी खेमा असफल करने में जुट गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही आडवाणी समेत उनके खेमे के कई वरिष्ठ नेता अचानक बीमार हो गए हैं। आडवाणी की इस बीमारी को मोदी की राह रोकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
[bannergarden id=”11″]
लेकिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत पार्टी का बड़ा वर्ग मोदी के साथ खड़ा है और उन्हें हर हालत में चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपने के पक्ष में है। ऐसे में आज और कल में बीजेपी का यह विवाद और बढ़ सकता है।