यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, कौन कौन रहा टॉप यहां क्लिक करें

Uncategorized

result 2011 bannerइलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में भी जमकर नंबर बरसे और 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। बालिकाओं ने एक बार फिर बालकों को पीछे छोड़ा है। 91.25 फीसद बालिकाएं और 82.87 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए। बाराबंकी के एससाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। इसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबीसिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले।
[bannergarden id=”8″]
प्रदेश के शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्व के वर्षो की तुलना में काफी बेहतर रहा है। इस परीक्षा में 3803412 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 3331904 परीक्षा में शामिल हुए। इन छात्रों में 2886379 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 18 लाख 38 हजार 314 बालक शामिल थे, जिनमें 15 लाख 23 हजार 447 उत्तीर्ण हुए हैं। 14 लाख 93 हजार 590 बालिकाओं में 13 लाख 62 हजार 932 सफल घोषित की गईं। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 08.38 अधिक है। 2787401 परीक्षार्थी संस्थागत छात्र के रूप में शामिल हुए थे जिनमें 87.37 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की सफलता का प्रतिशत 69.87 रहा है। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 17.50 फीसद अधिक है।
[bannergarden id=”11″]
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को समाप्त हुई। यह परीक्षा प्रदेश के 10009 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। इनका मूल्यांकन 25 अप्रैल से लेकर 9 मई के बीच 172 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ जिमें 82 हजार 17 परीक्षक शामिल हुए।

114 कैदी भी हाईस्कूल पास : इस परीक्षा में जेल में बंद 127 कैदी भी शामिल हुए थे जिनमें दो महिलाएं भी थीं। इनमें 114 उत्तीर्ण हुए हैं। बरेली जिले से जिले से सर्वाधिक 17 कैदी परीक्षा में बैठे थे जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं।

-सर्वाधिक अंक पाने वाले टॉप-10 छात्र:-(अंक फीसद में)

आशुतोष मिश्रा – 97.33

अराधना शुक्ला – 97.00

श्रेय श्रीवास्तव – 96.17

भावना सिंह – 96.00

अंकित कुमार गुप्ता – 95.83

समिक्षा वर्मा – 95.83

दीपांजलि – 95.67

आदर्श कांत शुक्ला – 95.67

अध्ययन मिश्रा – 95.67

कप्तान वर्मा – 95.67