कमाल रिश्वत का: माल लूट ले गया कोई, फस गया लेखपाल

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद, नगर प्रतिनिधि : बैंक में खाता खुलवाकर विदेशी व्यापारियों के खातों को हैक कर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाने का प्रयास करने के आरोपी अमित सिंह को पुलिस तलाश नहीं कर सकी है। पुलिस जिस आरोपी का पता नहीं जान सकी उसका लेखपाल ने रिपोर्ट लगाकर फर्जी मूल निवास प्रमाणपत्र बनवा दिया था। विवेचक की आख्या पर पुलिस अधीक्षक ने अमित सिंह के मूल निवास पर रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल सर्वेश अंबेडकर के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा है। जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम सदर को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शहर के आईटीआई चौराहा स्थित एक्सिस बैंक शाखा में अमित सिंह पुत्र अजीत सिंह लोहाई रोड ने खाता खुलवाया। खाता खुलवाने के लिए मूल निवास प्रमाणपत्र भी लगाया गया। मूल निवास प्रमाणपत्र संख्या 29310212635 एसडीएम सदर के यहां से 25 नवंबर 2011 को बनाया गया। प्रमाणपत्र बनाने के लिए लेखपाल सर्वेश अंबेडकर ने रिपोर्ट लगाई। जाहिर है बिना भौतिक सत्यापन और अपने पाले हुए दलालों/अजेंतो/चेले चमचो की फ़ौज से वसूली कराकर रिपोर्ट लगाने में ये कारनामा हुआ होगा|
[bannergarden id=”8″]
खातेदार अमित सिंह ने ईमेल आईडी से विदेशी व्यापारियों के खातों से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास किया। खाता हैकिंग का खुलासा होने के बाद बैंक शाखा प्रबंधक अखिल सिन्हा ने धोखाधड़ी व 66 सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मुकदमे की तफ्तीश शुरू की तो खातेदार अमित सिंह का पता फर्जी निकला। खाते में दर्शाये गए पते पर आरोपी का निवास नहीं मिला। तलाश के बाद पुलिस अमित का पता नहीं खोज सकी, लेकिन गलत तथ्य देकर मूल निवास बनवाने का खुलासा किया। पुलिस ने जांच में पाया कि मूल निवास के लिए लेखपाल ने सही जांच कर रिपोर्ट नहीं लगाई। विवेचक ने इस मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर लेखपाल के खिलाफ आख्या दी।
[bannergarden id=”11″]