ऐतिहासिक होगा सपा अल्पसंख्यक सम्मेलन: सचिन

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव लव ने शनिवार 8 जून को होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर पत्रकार वार्ता में कहा कि इस सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित करने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन के माध्यम से सपा सरकार की उपलब्धियों और उनसे मिलने वाले फायदों को अल्पसंख्यकों तक कैसे पहुंचाया जाये। इस बात पर भी चर्चा होगी।

sachin yadav[bannergarden id=”8″]

अपने नई बस्ती स्थित आवास पर बुलायी गयी प्रेस वार्ता में बोलते हुए सचिन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा मुस्लिम जागरूकता मण्डलीय सम्मेलन में आस पास के कई जिलों से नेता व अल्पसंख्यक के लोग एकत्रित होंगे।

सम्मेलन में अल्पसंख्यकों को होने वाली समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डा0 हाजी रियाज अहमद होंगे। सचिन ने दावा किया कि अनवार खां के बाद फर्रुखाबाद में पहला इतना विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन सपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ऐतिहासिक भीड़ जुटने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक अब जागरूक हो गया है और वह जानता है कि उसका हित सपा से जुड़ने में ही है। क्योंकि सपा ही वह पार्टी है जो अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाती है। इस दौरान समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद भी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]

खटकपुरा में भी अल्पसंख्यकों की बैठक, भीड़ जुटाने पर जोर

सपा के अल्पसंख्यक सभा मुस्लिम जागरूकता मण्डलीय सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के समाजवादी पार्टी समर्थकों ने अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद व नगर अध्यक्ष मुजाहिद अंसारी का स्वागत पगड़ी पहना कर किया। बैठक में 8 जून को ओपी लान कादरीगेट में हाने वाले सम्मेलन में भीड़ जुटाने की रणनीति बनायी गयी। इस दौरान आदिल खां, तौफीक सिद्दीकी, असलम, जुबैर अंसारी आदि मौजूद रहे।