KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इंटर पास छात्रों की तरह बी टेक व पालीटेक्निक छात्रों को भी मुफ्त में प्रदेश सरकार को लैपटाप देना चाहिए। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के इशारे पर बढाये गये विद्युत बिलों की घोर निंदा करते हुए उसे वापस लिये जाने की मांग की है।
सौंपे गये पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत दरों को बढाकर जन सामान्य के सामने आर्थिक संकट खडा कर दिया। हिन्दू जागर मंच के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्य मांग करते हैं कि बडी हुई विद्युत दरें तत्काल वापस ली जाएं। क्योंकि इससे आम आदमी के साथ ही किसान और गरीब प्रभावित हो रहे हैं। वहीं हिन्दू जागरण मंच ने इंटर पास छात्रों की तरह बीटेक एवं राजकीय पालीटेक्निक में अध्यनरत छात्रों को लैपटाप दिये जाने का सुझाव दिया है।
[bannergarden id=”11″]
अनूप चौबे,मनू सक्सेना,केशव शुक्ला,अमित कोरी ,वीरेन्द्र कठेरिया,सुरेन्द्र कठेरिया,ब्रजमोहन गुप्ता,संजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।