कमालगंज (फर्रुखाबाद): परियोजना निदेशक डी आर विश्वकर्मा ने ग्राम सचिवों व रोजगार सेवकों की विकासखण्ड कमालगंज में समीक्षा बैठक की। जिसमें लापरवाही बरतने वाले सचिवों के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए एक हफ्ते में रवैया सुधारने को कहा गया।
[bannergarden id=”11″]नरेगा की समीक्षा के दौरान तीन ग्राम पंचायतें ऐसी मिलीं कि जहां मनरेगा में प्रधान कोई सहयोग नहीं कर रहे है। जहानगंज में प्रधान लालाराम, उसमानगंज में प्रधान आकाश बाबू व फतेहउल्लापुर में उपेन्द्र कटियार, तीनो प्रधान मनरेगा में कार्य में सहयोग नहीं कर रहे। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानों को नोटिस जारी करें और तीन सदस्ययी कमेटी बनाकर विकास कार्यों की जांच करायी जाये और कार्य में तेजी लायी जाये।
[bannergarden id=”8″]जीरो प्रगति वाले ग्राम सिढ़ौरा, चंदौली, पतौंजा, रजीपुर, अजीजलपुर, फतेहउल्लापुर, नगला भीखा, उसमान गंज, भटपुरा, बिढैल, नसरतपुर, लखनपुर, रसीदपुर आदि 12 ग्राम पंचायतों की भी प्रगति समीक्षा की। परियोजना निदेशक ने कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। एपीओ महेन्द्र कुमार को फटकार लगायी एवं कहा अगली समीक्षा बैठक में काम पूरा न हुआ तो कार्यवाही की जायेगी। लेखपाल सुरेश पाल को फटकार लगाते हुए कहा कि एडीओ पंचायत का भी पद है। लापरवाही के कारण पहले नहीं भरा गया। प्रधान अजीजलपुर सुवैदुल व सचिव ने परियोजना निदेशक से शिकायत की कि पूर्व प्रधान चुन्ने विकास कार्य नहीं होने दे रहे। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वह जांच कराकर शीघ्र विकास कार्यों को करवायें।