फर्रुखाबाद: अलग अलग घटनाओं में दो ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक शव का पोस्टमार्टम कराया तो वहीं दूसरी घटना में पुलिस जानकारी होने के बावजूद भी नहीं पहुंची।
घटना थाना कंपिल क्षेत्र की है। ग्राम शशियानगला निवासी 30 वर्षीय ओमकार पुत्र सोनेलाल जाटव ने कल अपनी बहन की बारात को विदा किया। बारात कासगंज के जौहरी गांव से आयी थी। मृतक के पिता सोनेलाल जाटव ने बताया कि बहन की विदा करने के बाद रात तकरीबन 7 बजे ओमकार खाना खाते समय अचानक घर के बाहर चला गया। घर पर तकरीबन एक किलोमीटर दूर लज्जाराम के खेत के पास ओमकार की लाश लटकी पायी गयी। प्रातः सूचना होने पर पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार लिया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनूप तिवारी आदि मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर में हुई। जहां पिता से हुए विवाद के चक्कर में एक युवक मोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोनू कल अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था। प्रातः पिता के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया तो मोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव नीचे उतारकर पुलिस को इस बावत जानकारी नहीं दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची लोग मामले को रफा दफा करने के चक्ककर में रुके थे। घटना के सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना नही थी। पुलिस मौके पर भेजी जायेगी।