AMRATPUR (FARRUKHABAD) : बीते दिनों में पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ समझौता एक्सप्रेस की बात से विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री प्रवीन तोगड़िया पूरी तरह खिन्न दिखे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा दे उसके साथ समझौता एक्सप्रेस का कोई मतलब ही नहीं बनता।
अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर में रामकथा व मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे श्री तोगड़िया ने पड़ोसी देश पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री ही उस हिसाब का नहीं है, जिस तरह का होना चाहिए। भारत के पीएम को सुशुप्त नहीं वल्कि वीरपुरुषों जैसा होने की आवश्यकता है। जिससे देश में सर उठा रहे आतंकवाद को कुचला जा सके। उन्होंने कहा कि राममंदिर के मसले को भी विहिप ही अंजाम तक ले जायेगा।
[bannergarden id=”11″]
उन्होंने देश की 55 हजार हिन्दू जातियों व उपजातियों को एक ही मां बाप की संतान बताया। पाकिस्तान के साथ समझौता एक्सप्रेस की चर्चा पर तोगड़िया बगैर भड़के नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क जिस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में समझौता एक्सप्रेस से नहीं वल्कि टैंक के हमले से बात होनी चाहिए। तभी वह अपने क्रिया कलापों को सुधारेगा। कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने कथा का दीप जलाकर उदघाटन किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के ब्रह्मदत्त अवस्थी, प्रदेश धर्म प्रचारक देवीसहायक पालीवाल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी, सह व्यवस्था प्रमुख हरिश्चन्द्र पाठक, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।