विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों के निरस्त होंगे लाइसेंस: एसपी

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते कुछ दिनों से जनपद में विवाह समारोहों में हो रही हर्ष फायरिंग की बढ़ रहीं घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने फरमान जारी कर दिया है। आदेश जारी हुए हैं कि विवाह समारोह में यदि हर्ष फायरिंग करते हुए कोई मिला या असलाह लेकर कोई पहुंचा तो उनके लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे।

sp jogendra singh[bannergarden id=”8″]

पुलिस  अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने जनपद के सभी थाना कोतवालियों में आदेश जारी करते हुए कहा है कि सम्बंधित थाने कोतवाली के गेस्टहाउसों में चेकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके चलते शहर व फतेहगढ़ क्षेत्र के गेस्टहाउसों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गेस्टहाउस संचालकों को सख्त हिदायत दी कि बारात में किसी भी तरह का असलाह लाना पूर्णतः वर्जित है। इसको दीवारों पर भी चिन्हिंत करने के निर्देश दिये। कई गेस्टहाउसों में अचानक भारी पुलिस बल पहुंचने से बाराती सकते में आ गये। पुलिस बल ने मौके पर मौजूद बारातियों को भी इस बावत सख्त निर्देश दिये।
[bannergarden id=”11″]