8 जून से होगी बीएड काउंसिलिंग

Uncategorized

up bedup bedउत्तर प्रदेश में राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि बदल दी गई है। अब पांच नहीं आठ जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। पांच जून से अभ्यर्थी बीएड प्रवेश की वेबसाइट पर काउंसिलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा।

रविवार को राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने तैयारियों को लेकर काउंसिलिंग केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों से चर्चा की। बताया कि अपरिहार्य कारणों से तिथि में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश में बने सभी 27 केंद्रों के प्रभारियों को भेजी जा चुकी है। काउंसिलिंग व्यवस्था में पूर्व के वर्षों की तुलना में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। ताकि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग केंद्रों पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

[bannergarden id=”8″]
सह समन्वयक एचएस बाजपेयी ने बताया कि अभ्यर्थियों से चार सौ रुपये का ड्राफ्ट काउंसिलिंग के दौरान लिया जाएगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर पासवर्ड मैसेज किया जाएगा। इसी पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी विकल्प चयन और आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी को पासवर्ड नहीं मिल पाता है तो वह केंद्र के समन्वयक से पासवर्ड प्राप्त कर सकता है।

[bannergarden id=”11″]
प्रो. दुबे ने बताया कि काउंसिलिंग लेटर बीएड प्रवेश की वेबसाइट www.upbed.nic.in पर पांच जून की सुबह से उपलब्ध होंगे। इसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी काउंसिलिंग केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

काउंसिलिंग प्रक्रिया का तिथिवार कार्यक्रम

चरण—कब क्या करना है—तिथि

प्रथम चरण
40,000 तक जनरल रैंक के लिए—प्रमाण पत्रों का सत्यापन—8 से 10 जून
—विकल्प चयन इंटरनेट से—10 से 12 जून
—आवंटन घोषणा इंटरनेट पर—13 जून
—बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि—13 से 15 जून

द्वितीय चरण
40,001 से 90,000—प्रमाण पत्रों का सत्यापन—12 से 14 जून
जनरल रैंक के लिए—विकल्प चयन—16 से 18 जून
—आवंटन घोषणा—19 जून
—बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि—19 से 21 जून

तृतीय चरण
90,001 से 1,50,000—प्रमाण पत्रों का सत्यापन—19 से 21 जून
जनरल रैंक के लिए—विकल्प चयन—22 से 24 जून
—आवंटन घोषणा—25 जून
—बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि—25 से 27 जून

इन तिथियों में होगा सत्यापन
तिथियां— रैंक
8 जून—1 से 5000 रैंक
9 जून—5001 से 20,000
10 जून—20001 से 40,000
12 जून—40001 से 50,000
13 जून—50001 से 70,000
14 जून—70001 से 90,000
19 जून—90001 से 110000
20 जून—110001 से 130000
21 जून—130001 से 150000