मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार सुबह कमला नेहरूनगर मैदान में नोएडा और गाजियाबाद के 8074 छात्रों को लैपटॉप बटने पहुचे|
रविवार देर रात सीएम का विरोध करने का दावा कर रहे विभिन्न दलों के कुछ नेताओं को पुलिस ने पहले समझाया, जो नहीं मानें, उनमें से कई को नजरबंद कर दिया। जबकि कई नेताओं के घर दबिश दी गई, लेकिन वे पहले ही छिप गए थे।
[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां, कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी और सपा महासचिव रामगोपाल भी पहुचे हैं। माध्यमिक शिक्षा सचिव कामरान रिजवी ने रविवार को गाजियाबाद पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पांच जिलों के अफसर पहले ही गाजियाबाद पहुंच चुके हैं।
[bannergarden id=”11″]
डीएम एसवीएस रंगाराव ने बताया कि प्रथम चरण में जो स्टूडेंट छूट जाएंगे उन्हें कलक्ट्रेट स्तर पर लैपटॉप दिए जाएंगे।
तीन गुना सिक्योरिटी
विरोधी दलों के प्रदर्शन की वजह से सीएम की सिक्योरिटी तीन गुना तक बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में 14- एएसपी, 30- सीओ, 40- एसओ, 300- एसआई, 3500- कांस्टेबल, 150- महिला कांस्टेबल, 4 कंपनी- पीएसी तैनात रहेगी।