गरीबों की शादी मुफ्त होगी मायाराज में बने स्मारकों में

Uncategorized

लखनऊ। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की राजनीतिक दुश्मनी अब बसपा के सत्ता से उतरने के सवा साल के बाद सामने आने लगी है| प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सरकार द्वारा बनवाये गए स्मारक और पार्क अब मांगलिक कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल किये जायेंगे| जनता कि गाढ़ी कमाई से जमा किये गए टैक्स से बनवाये गए ये स्मारक अब मांगलिक कार्यक्रमों के इस्तेमाल के लिए प्रदेश सरकार इन्हें उपलब्ध कराएगी| मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शुमार इन स्मारकों को बनवाने में बसपा सरकार ने करीब 5 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किये थे|
smarak in lucknow
मायावती ने इन स्मारकों कि सुरक्षा के लिए बहुजन वालंटियर फ़ोर्स का गठन किया था, जो दिन रात इन समारकों कि सुरक्षा में लगे रहते थे| इन स्मारकों में इटली से मंगा कर पत्थर लगाए गए| इन पत्थरों को भारी रख रखाव कि जरुरत पड़ती है| प्रदेश कि सपा सरकार अगर इन स्मारकों को मांगलिक कार्यक्रमों को देने के अपने प्रस्ताव पर कायम रही तो इन स्मारकों कि वो चमक गायब हो जायेगी जो आज इनमे दिखती है|

[bannergarden id=”8″]
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्ववर्ती मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी कमियों के कारण ही प्रदेश पिछड़ा है, जिसे सुधारने में कुछ वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में बनाए गए स्मारकों के परिसर में गरीब परिवारों को शादी समारोह करने की अनुमति दी जाएगी। अखिलेश ने कहा कि स्मारकों के निर्माण में हजारों करोड़ रुपये का गबन किया गया है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन स्मारकों में सामाजिक कार्यों को संपादित किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।

मुख्यमंत्री शनिवार को जनपद चंदौली के बौरी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व गंजी प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले वह पार्को तथा स्मारकों की खाली पड़ी जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहते थे लेकिन मुआयना करने पर पता चला कि उनके परिसरों के भीतर इतनी खाली जमीन नहीं है कि वहां अस्पताल बनाए जा सकें, इसलिए अब उन इमारतों के अंदर की खाली जमीन गरीबों को शादी-ब्याह के आयोजन के लिए मुफ्त दिए जाने का फैसला किया गया है।

[bannergarden id=”11″]
मुख्यमंत्री ने भाजपा तथा बसपा पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ही दलों ने उत्तर प्रदेश को जमकर लूटा है और हालात इतने बिगाड़ दिए कि उन्हें संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी। यादव ने कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे हो रहे हैं। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लैपटॉप एवं बालिकाओं की अबाध शिक्षा के लिए कन्या विद्या धन का वितरण किया जा रहा है। बिजली की समस्या को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। तार और ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति होती रहे।

अखिलेश यादव ने कहा सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिले और उत्तर प्रदेश तमाम प्रदेशों को पीछे छोड़कर आगे बढ़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैयदराजा में महिला महाविद्यालय, बलुआ पम्प कैनाल की 50 क्यूसेक से 100 क्यूसेक की क्षमता वृद्धि करने, गड़ई नदी पर पुल बनाने तथा चिरईगांव विकास खंड के अंतर्गत रामचंदीपुर में पुल के निर्माण करने तथा लिफ्ट कैनाल के सु²ढ़ीकरण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने सिंचाई की सुविधा व्यापक स्तर पर मुहैया कराने, 20 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड के महिला चिकित्सालय, सब्जी व फल मंडी तथा विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कराने की भी घोषणा की।