आईटीआई प्रवेश परीक्षा: 600 अभ्यर्थियों को गलत प्रवेशपत्र जारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : रविवार को प्रस्तावित आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे कुल 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में से 600 को लिपिकीय त्रुटि के चलते गलत प्रवेशपत्र जारी हो गये हैं। मामला संज्ञान में आने पर परीक्षा से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

iti entrence[bannergarden id=”8″]

विदित है कि रविवार को शहर के डेढ़ दर्जन परीक्षाकेन्द्रों पर 10 हजार 770 अभ्यर्थी आईटीआई में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। इनमें से लगभग 600 छात्र जिनको राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में परीक्षा देनी थी उनके प्रवेश पत्र पर लिपिकीय त्रुटिवश राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद लिखकर जारी कर दिया गया है। जबकि राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के लिए पहले से ही 500 छात्र आवंटित हैं।

[bannergarden id=”11″]

उल्लेखनीय है कि अनुक्रमांक संख्या 53201769  से 53201788 तक व 53200851 से 53201430 तक राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में परीक्षा देनी है। इन छात्रों के प्रवेशपत्र पर त्रुटिवश राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद अंकित हो गया है। जानकारी देते हुए पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य डी के वर्मा ने बताया कि प्रात: साढ़े आठ बजे तक सभी परीक्षार्थियों को फतेहगढ़ जीआईसी पहुंचना है।