बहू को भगा ले जाने के आरोप में दबंगों ने किया महिला व बच्चे सहित तीन का अपहरण

Uncategorized

FARRUKHABAD : कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम जिंदापुर में ठाकुर बिरादरी की बहू को कठेरिया बिरादरी के प्रेमी द्वारा भगा ले जाने के आरोप में दिन दहाड़े दबंगों ने धाबा बोलकर प्रेमी के भाई, भाभी सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मोहम्मदाबाद पुलिस को दी गयी। पुलिस ने एक महिला को अब तक हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक अपहरण किये गये लोगों का कोई पता नहीं चल सका।

[bannergarden id=”8″]

घटना के अनुसार जिंदापुर के चौकीदार रामप्रसाद कठेरिया के पुत्र रामदीप उर्फ संजीव का गांव की ही धीरेन्द्र सिंह ठाकुर की पत्नी आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों आरती अपने मायके हथौड़ा थाना पटियाली में अपने बीमार पिता को देखने गयी हुई थी। 14 मई को संजीव भी आरती के साथ हथौड़ा जा पहुंचा। उस समय आरती के पिता की तबियत सही नहीं थी। लेकिन संजीव ने बहाना बताकर आरती को अपने साथ बुला लाया। जब पिता की छुट्टी होकर घर आये तो उन्होंने पूरे मामले को समझा और पटियाली थाना में संजीव के खिलाफ पुत्री को ले जाने की एनसीआर दर्ज करायी।
[bannergarden id=”11″]
शुक्रवार को आरती के पिता दो बुलेरो से जिंदापुर में अपने दामाद धीरेन्द्र के घर आये और परिवारी शिवनंदन, बृजराज के साथ मिलकर संजीव के छोटे भाई रजनेश व बड़े भाई सुदीप की पत्नी प्रीती व एक बच्चे को असलहों के बल पर गाड़ियों में डाल कर ले गये। इस बात की सूचना मोहम्मदाबाद पुलिस को दी गयी तो सीओ ने फोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस धीरेन्द्र की मां को थाने ले आये। जहां पूछताछ की जा रही है।