CBSE के 10वीं का रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

Uncategorized

result 2011 bannerनई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन [सीबीएसई] की 10वीं परीक्षा के परिणाम 30 मई की सुबह 10 बजे जारी किए गए। सीबीएसई के अनुसार, छात्र पिछले साल की तरह इसे तीन माध्यमों से देख-सुन सकते हैं। www.cbse.nic.in और www. resultcbse. nic.in की वेबसाइट पर स्कूल कोड और इमेल आईडी डालकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

[bannergarden id=”8″]

इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम द्वारा रिजल्ट को सुन भी सकते हैं। इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। दिल्ली से बाहर के लोग 011-24300699 पर अपना रोल नंबर दे सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जाना सकता है। इसके लिए प्रति रोल नंबर 1 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए सीबीएसई 10 और रोल नंबर लिखकर निम्न ऑपरेटर्स को भेजा जा सकता है-बीएसएनएल 57766, जागरण 57272, वोडाफोन 50000, एमटीएस 543216, टाटा टेली सर्विस 54321, एयरसेल 5800002 और एयरटेल 5207011।

[bannergarden id=”11″]