सैनिक की विधवा ने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये लगाई एसपी से गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सैनिक देश की रक्षा के लिये सीमा पर दुश्मन से लोहा लेने के लिये अपनी जान की बाजी लगा देने वाले सैनिक की उसके ही गृह क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने पत्नी के जेवर लूटने के बाद गोली मार दी, वह मदद के लिये घंटो सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। अस्प्ताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। हद तो यह है कि घटना के बीस दिन बाद भी पुलिस हत्यापरों की गिरफ्तारी से बचने के लिये तरह तरह के बहाने बना रही है। सैनिक की विधवा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह से भेंट कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Luxmiसीमा पर तेनात सैनिकों के लिये घड़ियाली आंसू बहाने वाले समाज की एक तस्वी र यह भी है कि जो सैनिक संदीप सिंह सीमा पर दुश्मतनों से लोहा लेने के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा देता है, उसे उसके ही घर में उसके ही गांव में उसके ही क्षेत्र टुटपुजिये लुटेरे अचानक घेर कर लूट पाट शुरू कर देते हैं। पत्नी का जेवर उतरवा लेते हैं, पर्स में रखी नकदी जेवर लूट लेजाते हैं, और चलते चलते उसे गोली मार जाते हैं। घायल सैनिक घंटो सड़क पर पड़े-पड़े दम तोड़ देता है। उसकी पत्नी सड़क से गुजरने वाले दोपहिया-चारपहिया वाहनों को रोकने का प्रयास करती है, परंतु कोई रुकने को तेयार नहीं होता। सूचना पर पहुंची पुलिस और ऐंम्बुलेस पत्नी की गुहार के बावजूद परिजनों के आये बिना घायल को उठाने को राजी नहीं होती और वह मौके पर ही दम तोड़ देता है। घटना 6 मई की है जब घटना के बीस दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस सैनिक की विधवा को टरखा रही है। सोमवार को इस संबंध में सैनिक की विधवा लक्ष्मी ने पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह से मिल कर अपनी व्यहथा सुनाई और अपने सैनिक पति के हत्या्रों की गिरफ्तारी की मांग की।