फर्रुखाबाद: सीबीएसई के 12वी कक्षा का परिणाम घोषित होते ही परिणामो को जानने की ललक हर उस बच्चे को रही जिसने जमकर साल भर पढ़ाई की और परीक्षा दी| फर्रुखाबाद के कुल सीबीएसई मान्यता वाले 9 स्कूलों में नवोदय विद्यालय ने बाजी मारी है| यहाँ के कुल 44 बच्चो में से 44 ही पास हुए और अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फ़ीसदी लाने में कामयाब हुए| आर्मी स्कूल के एक बच्चे के कम्पार्टमेंट होने और 1 के फेल होने से पास होने का परिणाम 98 फ़ीसदी रहा| इसी तरह वीरेंदर स्वरुप एजुकेशन सेण्टर के भी सभी उपस्थित बच्चे पास हो गए मगर 40 में से 1 के एब्सेंट होने से कुल पास परिणाम 98 फ़ीसदी रहा|
चौथे स्थान पर डॉ रामतीर्थ मेमोरियल पब्लिक स्कूल (ब्लू बेल) स्कूल रहा| कुल 51 बच्चो में 48 पास हुए, 2 की कम्पार्टमेंट आई और 1 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहा| कुल मिलकर पास परिणाम 94% रहा| पाचवे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय रहा| यहाँ एक भी छात्र फेल नहीं हुआ मगर 134 में से 10 की कम्पार्टमेंट और 2 बच्चो के अनुपस्थित रहने से पास परीक्षा परिणाम 92 फ़ीसदी रहा| छठे स्थान पर अन्थोनी स्कूल रहा| इस विद्यालय के कुल 82 छात्रों में से 74 बच्चे पास हुए| 2 फेल और 6 की कम्पार्टमेंट आई| इस तरह से कुल पास परिणाम में 90 फ़ीसदी परिणाम के साथ जनपद फर्रुखाबाद में छठवा स्थान बनाने में कामयाब रहा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सातवे स्थान पर फतेहगढ़ का रोजी पब्लिक स्कूल रहा| इस विद्यालय के कुल 78 बच्चो में से 62 बच्चे पास होने में कामयाब रहे| 1 फेल हुआ 8 की कम्पार्टमेंट आई और 7 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुचे| इस प्रकार पास परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परिणाम 80% रहा| नीचे के पायदान पर सेंत लारेंस और सिटी पब्लिक विद्यालय रहे| सेंत लारेंस आठवे स्थान पर रहा| कुल 87 बच्चो में केवल 45 बच्चे ही पास हो सके| 16 फेल हो गए और 26 बच्चो की कम्पार्टमेंट आई| कुल 52 फ़ीसदी पास परीक्षा परिणाम के साथ सेंट लारेंस ने नीचे से दूसरा स्थान बनाया| नौवे और सबसे आखिरी पायदान पर सिटी पब्लिक स्कूल रहा| कुल 40 बच्चो में से केवल 16 ही पास हो पाए| 16 फेल हो गए और 6 की कम्पार्टमेंट आई| 2 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए| इस प्रकार सिटी पब्लिक स्कूल का पास परीक्षा परिणाम केवल 41 फ़ीसदी ही रहा| पेश है तुलनात्मक चार्ट-
सीबीएससी इंटरमीडियेट बोर्ड परीक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम के अनुसार फतेहगढ़ स्थित ब्लू बेल स्कूल में कामर्स में अमन वर्मा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। मानसी विलकिंसन ने 85.2 व खुशबू मित्तल 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस वर्ग में आरती सिंह व मृतुल वर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम बाथम ने 91 प्रतिशत व अंकित यादव ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।