एटा: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रविवार तड़के खनन माफिया ने एसडीएम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। हमले में एसडीएम बाल-बाल बचे। पांच किलोमीटर तक आगे-आगे माफिया और पीछे-पीछे प्रशासन की गाड़ियां भागती रहीं। उन पर काबू पाने के प्रयास में तहसीलदार चोटिल हो गए।
[bannergarden id=”8″]
तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार तड़के करीब पांच बजे एसडीएम रेखा एस चौहान, तहसीलदार राजीव पांडेय ने 16 लेखपालों की टीम के साथ अवैध खनन के खिलाफ छापामार कार्रवाई शुरू की।
सींगना से बालू भरकर कीठम मार्ग पर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोकने पर उन्होंने ट्रैक्टर दौड़ा दिए। एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया। करीब पांच किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में आगे माफिया और पीछे प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रहीं। एसडीएम का अर्दली मंगूरा ट्रैक्टर के बोनट पर कूद गया। यह देख माफिया ने बालू फेंककर उसे गिरा दिया।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान एसडीएम की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। काबू पाने के प्रयास में तहसीलदार की अंगुली लहूलुहान हो गई। टीम ने बालू से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर दो चालकों को गिरफ्तार किया। इनमें सोनू और उसका भाई यशपाल निवासी सींगना शामिल हैं। वहीं रायभा मार्ग से भी पुलिस ने बालू भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। इसके चालक को थाना सिकंदरा भेजा गया। एसडीएम ने ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।