फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस एटा में नहर में गिरी, 19 यात्रियों की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस हजारा नहर में पुल की रेलिंग तोड़ती हुई जा गिरी। इस हादसे में 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 घायलों को एटा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी था। मौत का आंकड़ा और बढ़ने का अंदेशा है। कई लोगों के पानी के तेज बहाव में बह जाने की भी आशंका है। मरने वालों में अधिकतर यात्री फर्रुखाबाद जनपद के है|
etah_27513
सूत्रों के मुताबिक एटा के पिलुआ इलाके में मुसाफिरों से भरी बस रात करीब 11 बजे नहर में गिर गई। हादसे के करीब 15 मिनट बाद राहत-बचाव का काम शुरू हुआ। लेकिन तब तक कई मुसाफिरों ने दम तोड़ दिया था। पीड़ितों का दावा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 80 मुसाफिर सवार थे। बस के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू होकर बस नहर में जा गिरी। घायल यात्री अजय चतुर्वेदी ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में ही यह हादसा हुआ है। बसे के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी।
[bannergarden id=”8″]
हादसे की चपेट में आए कुछ लोगों को तो बचा लिया गया। लेकिन रात होने की वजह से राहत-बचाव दल को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मृतकों में बच्चों और महिलाएं भी शामिल हैं। कई लोगों को बचाने में राहत दल को कामयाबी मिली है। नहर में ज्यादा पानी और तेज बहाव की वजह से कई लोगों के बह जाने का अंदेशा भी है। पुलिस और पीएसी के गोताखोर बस में सवार गुम मुसाफिरों की तलाश देर रात तक करते रहे।
[bannergarden id=”11″]
एटा के डीएम लोकेश ने बताया कि दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, नहर में से 17 लोगों को बचाया जा चुका है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन मुसाफिरों के दावे अगर सही हैं तो ये बेहद गंभीर मामला है। सड़क पर शराब पीकर गाड़ियां चलाने वाले अपने साथ-साथ दूसरों की जान से खिलवाड़ करते हैं। नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ न केवल सख्ती बरतने की जरूरत है। बल्कि ऐसे गुनहगारों को सख्त सजा दिलाने के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है।