यूपी बोर्ड: 10वीं का आठ व 12वीं के परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित होंगे

Uncategorized

200px-UPBoardलखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं की आठ व 12वीं के परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित होंगे। परिषद की ओर से तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा परिणाम यानी छात्रों के अंकपत्र में कम से कम गड़बड़ी हो, इसे लेकर परिषद ने सभी क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालयों को पहले से ही सतर्क कर रखा है पर जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इसमें कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि ज्यादा ही गड़बड़ी सामने आएगी। अगर ऐसा हुआ तो जेईई मैन व जेईई-एडवांस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं व उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला की राह में रिजल्ट का रोड़ा बनना तय है। रिजल्ट आने के बाद समय से त्रुटियों का निस्तारण न हुआ तो कई का दाखिला फंसेगा।

[bannergarden id=”8″]
दूसरी, तरफ बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि त्रुटियां हर साल से अधिक होंगी। वजह जल्दीबाजी में फार्म भरा जाना है। कई जिलों में तो विलंब से व अंतिम समय में परीक्षा फार्म जमा किया गया। इस कारण बहुतायत शिक्षण संस्थाओं ने छात्रों से जैसे-तैसे फार्म भराने की औपचारिकताएं पूरी की हैं। किसी छात्र का नाम, पिता का नाम आदि गलत लिखा होगा तो उसमें बोर्ड कुछ नहीं कर सकता है। शिक्षण संस्थाओं को अपने स्तर पर ही इसको ठीक करना चाहिए। इस तरह की त्रुटि बोर्ड तभी सुधार सकता है, जब लिखित शिकायत मिले।

[bannergarden id=”11″]
क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से जुड़े लोगों का कहना है कि रिजल्ट घोषित होते ही शिकायत प्रकोष्ठ काम करना शुरू कर देगा। इस बाबत छात्रों को सतर्क रहना होगा। ऐन वक्त पर वह त्रुटियां ठीक कराने चलेंगे तो निश्चित ही उन्हें निराशा होगी क्योंकि कम से तीन दिन तक का समय तो देना ही होगा। यह सही बात है कि काउंसिलिंग के बाद अब बहुत लंबा समय इस तरह की त्रुटियों को दूर कराने वास्ते नहीं दिया जाता है। इसलिए रिजल्ट आते ही इसे तत्काल ठीक करना होगा।