संकिसा बौद्ध महोत्‍सव में अखिलेश के न आने की कसक साफ दिखी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को संकिसा में बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्‍ताओं में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के न आने की कसक साफ नजर आयी। कई वक्‍ताओं ने तो इसके लिये स्‍थानीय सपा नेताओं पर साफ तौर पर कटाक्ष भी किये। बिरजू महाराज की धेवती रजनी शाक्‍य ने मंच पर नृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

Sankisa4विदित है कि शनिवार को यहां बौद्ध महोत्‍सव में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बतौर मुख्‍य अतिथि सम्‍मिलित होने का समय दिया था। परंतु बाद में उनका कार्यक्रम बदल गया। और वह फर्रुखाबाद में छात्रों को लैपटॉप वितरित कर लौट गये। बताते हैं कि इसके पीछे स्‍थानीय सपा नेताओं का हाथ रहा। वैसे मुख्‍य मंत्री ने यहां मंच से दो बार संकिसा कार्यक्रम में न पहुंचपाने की अपनी मजबूरी के पीछे ‘अपरिहार्य’ कारण बताते हुए सार्वजनिक रूप से दु:ख व्‍यक्‍त किया। परंतु संकिसा में भी आयोजन के दौरान मुख्‍यमंत्री के न पहुंचने की टीस साफ नजर आयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य अतिथि व प्रदेश सकरा के मंत्री साहब सिंह सैनी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे पूर्व आईएएस आधिकारी टी. प्रसाद, संयोजक नागेंद्र शाक्‍य व कामरेड कर्मवीर शाक्‍य के भाषणों में यह टीस साफ नजर आयी। हालांकि दोपहर बाद अपर जिलाधिकारी केके सिंह ने कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच कर मुख्‍य मंत्री का संदेश माइक से पढ़ा। संदेश में कार्यक्रम के आयोजकों व सम्‍पूर्ण बौद्ध समाज को इस अवसर पर बधाई दी गयी। भगवान बुद्ध के संदेशों को आम जनता के धर्म, शिक्षा व राजसत्‍ता के रास्‍ते खोलने वाला तथा मानव-मानव में भेद को समाप्‍त करने वाला बताया गया।
इस अवसर पर वक्‍ताओं ने रुढिवादी विचारधारा को छोड़कर कार्य संगठित होने का संदेश दिया। विधायक

Sankisa2रघुराज सिंह शाक्‍य ने रूढिवादी विचारधार को छोड कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि रुढिवादिता को छोडकर कार्य करने वाले देश सफल है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे टी. प्रसाद की तारीफ करते हुए उनहोंने कहा कि अच्‍छा अयोजन किया। उनहोंने कहा कि नशा छोड कर आगे बढने की सलाह दी। समानता दल के संस्‍थापक मोतीलाल शास्‍त्री ने शाक्‍य समाज को संगठित होने पर बाल दिया। नोगे्रद्र शाक्‍य ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया व व्‍यवस्‍था देखी। भीषण गर्मी के बावजूद कूलर पंखों की विशेष व्‍यवस्‍था के चलते लोग साढ़ चार बजे तक कार्यक्रम में जमे रहे। बाहर से आये कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया।

Sankisa3भंते उपानंद, विमल कुमार एक्‍साइज कमिश्‍नर, भंते धम्‍मपाल सेरा बिहार, मैत्रे शाक्‍य, सपा अध्‍यक्ष अमरोहा विजय पाल कुशवाहा, शैतान सिंह शाक्‍य, राजेश कुशवाहा महासचिव सपा गाजीपुर, हरी कुशवाहा, संतोष कुवाहा आदि काफी संख्‍या लोग मौजूद रहे। संचालन दीपा शाक्‍या ने किया।