फर्रुखाबाद: यूपी सरकार के मुफ्त बटने वाले लैपटॉप के लाभार्थियो को रात भर नींद नहीं आई| उमस भरी गर्मी, बदला हुआ शयनकक्ष और लैपटॉप को छू लेने की चाह में रात भर करवट बदल कर रात काटी है इन आँखों ने| कईयों को नींद आई तो रात भर सपने में लैपटॉप लेने के लिए लाइन में खड़े रहे| एक सपना जो अखिलेश ने चुनाव में दिखाया था, युवा मुख्यमंत्री बनते ही उसे पूरा करते देखने की ललक भी नींद में बाधा बनी रही|
सुबह 6 बजे ही लाभार्थियो से भरी बसे वितरण स्थल पहुचने लगी| मिशन कम्पाउंड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक पैदल चल लाभार्थियो को अपनी क्रिश्चिन मैदान में लगे विशाल पंडाल में उन कुर्सिओ तक पहुचना था जहाँ उनके नाम की पर्ची लगी कुर्सी इन सबका इन्तजार कर रही थी|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुरवाई की हवा में नमी जरुर है मगर पसीने से तरबतर करने वाली| फिर भी जोश है, उमंग है और उम्मीद भी| शायद पहली बार ऐसा हो रहा है की अब तक बिना रिश्वत के किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है| यहाँ ये शब्द “अब तक” खास है क्योंकि भ्रष्टाचार के युग में आगे की सम्भावना पर कुछ नहीं कहा जा सकता है| एक लाइन में चले जा रहे थे सभी लाभार्थी| न हुडदंग और न कोई हल्ला गुल्ला| इनमे से अधिकांश वो बच्चे है जिनके लिए एक लैपटॉप खरीद पाना एक सपना जैसा है| क्या होगा और कैसा होगा …. बस एक लैपटॉप मिलेगा जो अब मेरा होगा|