फर्रुखाबाद: अगले सप्ताह जनपद में सपाई राजनैतिक समारोहों और कार्यकर्मो की धूम होने वाली है| 25 मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेपटाप बाटेंगे| 26 मई को शेखपुर कमालगंज में वीरांगना अवंतीबाई स्मृति समारोह होगा और 27 मई को सपा का ही पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित होना है| इस हफ्ते जिले में सपा नेताओ की खूब धमाचौकड़ी होने वाली है जिसके लिए कार्यक्रम के आयोजको ने तयारी शुरू कर दी है| 25 मई को ही संकिसा में बौध सम्मेलन होगा जिसमे पहले से प्रचारित मुख्य अतिथि अखिलेश यादव के नहीं पहुचने की खबर है|
[bannergarden id=”8″]
पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 26 मई को कमालगंज ब्लाक के शेखपुर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मानपाल सिंह होंगे| इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राम मूर्ति सिंह वर्मा, अति विशिष्ठ अथिति के रूप में मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल, लोधी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो हुकुम सिंह देशराजन सहित विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी भी भाग लेंगे|
[bannergarden id=”11″]
सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यक्रमों की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया और भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी बाटी गयी|
बैठक में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, आर के यादव, समीर यादव, मुख़्तार अहमद टेनी, महताब खां, महा नगर सचिव उस्मान खां आदि उपस्थित रहे|