फर्रुखाबाद: विवाह के घर में बारात आने से पूर्व बाहर खेल रहे बच्चों पर अज्ञात व्येक्ति की फायरिंग से पांच बच्चेज घायल हो गये हैं।
थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर में मंगलवार रात्रि सतीश चिक की पुत्री मंजू की बारात जनपद औरैया के ग्राम रूरुगंज से आने को थी। देर रात्रि लगभग दस बजे घर के बाहर बारात के आने के इंतजार में तैयारियां चल रहीं थी। परिवार के लोग पंडाल की तैयारियों में थे, तो बच्चे इधर उधर खेल रहे थे। तभी लोडर चालक पप्पूक जो अक्सार गांव में बकरे आदि खरीदने के लिये आता रहता है, के साथ आये एक अज्ञात व्यरक्ति ने अचानक अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। जिसके छर्रों से पांच बच्चे् घायल हो गये। अचानक फायर की आवाज के बाद मची चीखपुकार से भगदड़ मच गयी। इसी बीच पप्पूस व उसका साथी फरार हो गये।
घायलों 14 वर्षीय राखी पुत्री वीर बहादुर, 12 वर्षीय राखी पुत्री कल्लूघ, 9 वर्षीय शालिनी पुत्री राजेश, 9 वर्षीय विशाल पुत्र उमेश चिक निवासी किदवई नगर मोहम्मतदाबाद व 3 वर्षीय जितेंद्र पुत्र वीर बहादुर को लोहिया अस्प ताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है।
मिट्टी खोदने गयी युवती टीला धसने से दबी
फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के ग्राम चिलसरी निवासी 20 वर्षीय राधा पुत्री रामप्रकाश मंगलवार प्रात: लगभग 7 बचे घर में लिपाई के लिये मिट्टी लाने गयी थी। रधा पास में ही स्थिरत एक टीले से मि्ट्टी खोद रही थी, तभी टीला धसक गया, जिसमें राधा मिट्टी के नीचे दब गयी। ग्रामीणों ने भाग कर जैसे तैसे राधा को बाहर निकाला। गंभीर हालत में राधा को कायमगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहों से बाद में उसे लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
शादी टूटने से क्षुब्द ने कीटनाशक पिया, गंभीर
फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला चंद्रपुर निवासी युवक गोविंद पुत्र रामकृष्ण। ने बुधवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे लोहिया अस्पगताल में भर्ती कराया है। गांविंद के साथ आयी मां शांति देवी ने बताया कि गोंविंद हरियाणा में नौकरी करता है। मंगलवार को ही घर लौटा था। घर पर अपनी शादी टूटने की सूचना पाकर वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। गुधवार को उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]