मनमोहन पीएम तो हैं लेकिन नेता नहीं’

Uncategorized

Sushma Swarajकांग्रेस आज यूपीए सरकार के नौ साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यूपीए 2 अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। स्वराज ने नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनमोहन सिंह पीएम तो हैं लेकिन नेता नहीं।

[bannergarden id=”8″]
सुषमा ने कहा कि यूपीए 2 के शासनकाल में हर नया घोटाला पुराने से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर भी सरकार असफल रही है। महिला सुरक्षा के मोर्चे पर उन्होंने सरकार को असफल बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल होने का कारण वे जनता के सामने सरकार के कारनामों को उजागर करेंगे।

[bannergarden id=”11″]
बीजेपी नेता अरूण जेटली ने कहा कि यूपीए निराशाजनक माहौल में चौथी वर्षगांठ मना रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने पीएम पद को कमजोर किया है। पहले पीएम का पद इतना छोटा नहीं था। पीएम पर पहले कभी इतने व्यंग्य नहीं हुए। मनमोहन सिंह हंसी के पात्र बन गए हैं।

जेटली ने कहा कि अहंकार में चूर यूपीए सरकार ने सीबीआई का दुरूपयोग किया है। सीबीआई सरकार को बचाने का काम कर रही है। सीबीआई के चलते ही मायावती और मुलायम का समर्थन मिल रहा है। जेटली ने कहा कि सरकार अपने शासनकाल में जवाबदेही से बचती रही है। सरकार नैतिक समर्थन खो चुकी है। विपक्षी दल होने के नाते बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी।