दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई व्याक्तिा किसी बालिग महिला के साथ शादी का वादा करता है और उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते हैं तो उक्त व्यवक्तिा पर बलात्कार का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उस व्यक्तिा पर बलात्कार का मुकदमा तब भी नहीं चल सकता है, जब वह व्याक्तिं अपना वादा निभाने में नाकामयाब हो गया हो। सोमवार को जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिहस दीपक मिश्रा की बेंच ने यह बात कही।
[bannergarden id=”8″]सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर महिला किसी व्यैक्ति् के साथ इसलिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार होती है, क्योंकि वह महसूस करती है कि वह व्यक्ति उसे प्रेम करता है तो किसी भी दशा में यह बलात्कार नहीं कहा जा सकता और इसके लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। अदालत को इस बात की परीक्षा करनी चाहिए कि कहीं शादी का झूठा वादा तो नहीं किया गया और कहीं इस झूठे वादे के बाद पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध तो नहीं बनाए गए।
एक दूसरे मुकदमे की सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा कि हत्या में व्यकक्ति खत्म हो जाता है, लेकिन बलात्कार के बाद महिला की आत्मा तक मर जाती है। बलात्कार महिला के जीवन की बुनियाद हिला देता है और उसे एक जानवर में तब्दील कर देता है जिसकी सारी भावनाएं कुचली जा चुकी होती हैं। बलात्का्र के बाद महिला के जीवन में स्था्ई घाव हो जाता है। बलात्कार महिला के साथ ही नहीं, समाज के साथ भी किया गया घिनौना अपराध है।