मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के विरोध के चलते धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘गिप्पी’ से अश्लील शब्द और दृश्य हटा लिए गए हैं। मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विभांशु जोशी और आरएच लता ने सोमवार को यहां बताया कि फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘गिप्पी’ के ट्रेलर में द्विअर्थी शब्द तथा अश्लील दृश्य को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा सेंसर बोर्ड को पत्र भेजा गया था। लेकिन पत्र का जवाब नहीं मिलने पर 30 अप्रैल को सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव उदय वर्मा से दिल्ली में जाकर व्यक्तिगत भेंटकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।
जोशी ने सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा उन्हें छह मई को भेजे गये पत्र का हवाला देते हुए बताया कि फिल्म और फिल्म के ट्रेलर से द्विअर्थी शब्द तथा एक अश्लील दृश्य को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड की वेबसाइट में भी फिल्म ‘गिप्पी’ में रिलीज से पहले किए गये दोनों संशोधनों की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पहला संशोधन द्विअर्थी शब्द हटाकर किया गया तथा दूसरा किशोरवय गिप्पी का एक दुकानदार के सामने आपत्तिजनक दृश्य था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पढ़िये- मेरे तो छोटे-छोटे समोसे जैसे हैं- मिलिए, इस विवादित डायलॉग से चर्चा में आई ‘गिप्पी’ से