लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त ने लखनऊ व नोएडा स्मारक घोटाले की जांच रिपोर्ट सोमवार को सरकार को सौंप दी है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा नेत्री मायावती को क्लीनचिट दे गई है जबकि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन के अलावा कई जनप्रतिनिधि, वकील, पीडब्ल्यूडी व निर्माण निगम के इंजीनियरों समेत करीब 200 लोगों को दोषी करार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बसपा सरकार में नोएडा व लखनऊ में करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से स्मारकों, पार्को का निर्माण कराया गया। इसमें करीब 14 अरब को घोटाला हुआ।
[bannergarden id=”8″]
समाजवादी सरकार ने स्मारकों व पार्को के निर्माण में हुए घोटाले की जांच लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा को सौंपी थी। लोकायुक्त ने सोमवार को रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। उन्होंने यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू), वित्त विशेषज्ञों के विश्लेषण के आधार पर 30 फीसदी से अधिक धन के दुरुपयोग का निष्कर्ष निकाला है। इसके लिए दो पूर्व मंत्रियों, दो पूर्व विधायक और एक वर्तमान विधायक समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। लोकायुक्त सरकारी धन के नुकसान की भरपाई आरोपित किये लोगों से करने की सिफारिश भी की है।
[bannergarden id=”11″]