फर्रुखाबाद: शहर के तिकोना चौकी के निकट निवासी रामप्रकाश वर्मा के पुत्र विश्नु वर्मा की बारात की बारात में गये लगभग एक सैकड़ा लोग दावत खाने के बाद फूड-प्वाइजनिंग के चलते उल्टी-दस्त व पेट के दर्द आदि शिकायतों में बीमार पड़ गये। रात में ही बीमार बरातियों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकांश तो सुबह होते-होते घर चले गये, फिर भी लगभग आधा सैकड़ा लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं।
[bannergarden id=”8″]शनिवार रात्रि विश्नु की बरात शहर के नाला मच्छरट्टा स्थित एक बारातघर में गयी थी। जनपद औरैया के लोहा मंडी, विधूना निवासी सुशील उर्फ पप्पू वर्मा अपनी पुत्री के विवाह के लिये फर्रुखाबाद आ गये थे, व यहीं से शादी की जानी थी। बारात पहुंचने के बाद द्वाराचार के उपरांत बरातियों ने जमकर रात्रिभोज का आनंद उठाया। परंतु किसी विषाक्त पेय के चलते काफी संख्या में बारातियों को फूड-प्वाइजनिंग हो गयी। रात में पीड़ितों को लोहिया अस्पताल सहित शहर के विभिन्न नर्सिंग होम्स में भर्ती कराया गया। आस-पास के गांवों से आये लोग तो रात को ही छुट्टी कराकर घरों को लौट गये थे। परंतु फिर भी लगभग आधा सैकड़ा लोग अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रांशु पुत्र ब्रजमोहन, अनुराध पत्नी अनुज वर्मा निवासी तिकोना सब्जी मंडी, दस वर्षीय नैतिक पुत्र मुकेश निवासी गढ़ीपुर इटावा, 11 वर्षीय पारुल पुत्री राज बहादुर निवासी सूफी खां, अनिल पुत्र ब्रज मेाहन वर्मा, पूजा पुत्री ब्रज मोहन निवासी सूफी खां, सनी पुत्र रतन निवासी बजरिया, सरोज पत्नी दिनेश वर्मा, नीरज पुत्र अवधेश वर्मा निसासी दिल्ली ख्याली कूंचा, अवधेश वर्मा जनपद शाहजहांपुर, सुनयना पत्नी अंकित वर्मा, प्रिया पुत्री प्रदीप कुमार निवासी मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा, विक्की वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी बजरिया, विनोद वर्मा पुत्र कनौजी लाल, अनिल वर्मा निवासी दिल्ल्ी ख्याली कूंचा आदि अभी भी अस्पताल में भर्ती है।