बॉलीवुड में सनी लियोन को टक्‍कर देने आ रही है एक और भारतीय पोर्न स्टार

Uncategorized

दिल्‍ली: भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन के बाद अब एक और अंतरराष्ट्रीय पोर्न स्टार बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी में है। भारतीय मूल की अमेरिकी पोर्न स्टार प्रिया अंजली राय जल्द ही एक ही भारतीय फिल्म में दिखाई देंगी। प्रिया ने हाल ही में ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

Priya Anjali Rai 2ट्विटर पर प्रिया ने हाल ही में ट्वीट किया है, “बॉलीवुड मुझे बुला रहा है…मैं बहुत रोमांचित हूं! भारत जाने और वहां अपने भारतीय फैंस से मिलने को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं। इस बात की घोषणा करते हुए भी बेहत रोमांचित हूं कि मैं भारत की पहली 4D stereoscopic फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हूं।” उन्होंने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्‍टर अशोकन पीके हैं।

नायिका प्रधान इस फिल्म में प्रिया मुख्य भूमिका में हैं। उनके सह-कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है। सूत्रों की मानें तो ‌बहुत ‌जल्द प्रिया इस फिल्म की 3 हफ्ते की शूटिंग के लिए भारत आने वाली हैं। माना जा रहा है कि प्रिया इस फिल्म में काफी सेक्सी सीन देने वाली हैं जो उनकी कामुक छवि को दर्शाएंगे। हालांकि प्रिया ने कहा कि इस फिल्म में कोई न्यूड सीन नहीं होगा।

प्रिया मूल रूप से दिल्ली की हैं। जब वह दो साल की थी तो एक अमेरिकी दंपति ने उसे गो‌द लिया और वह उनके साथ अमेरिका चली गई। पोर्न फिल्मों में आने से पहले प्रिया एक नाइट क्लब में स्ट्रिपर थी। प्रिया ने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में डिग्री भी हासिल की है। अमेरिका में प्रिया एक चर्चित पोर्न स्टार हैं।