एशियन कंप्यूटर में मंत्री सतीश दीक्षित ने बाटी छात्रवृति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एशियन कम्पूटर इंस्टिट्यूट में मेधावी छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमेन सतीश दीक्षित ने छात्रवृति की चेके सौपी| इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि वर्तमान में कम्पूटर शिक्षा ही साक्षरता का पर्याय बन गया है| उन्होंने युवाओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए भी प्रेरित किया|
Asian Computer Institute
इंस्टिट्यूट के निर्देशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रवेश लेने वाले छात्रो को ५०० रुपये की छात्रवृति प्रदान की जा रही है| मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि प्रवेश लेने वाले छात्रो को रोजगार मंत्रा ले माध्यम से १०० प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है| साथ ही आईसेक्ट अकादमी भोपाल व् भारत सरकार द्वारा स्थापित नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा १०० से अधिक रोजगार परक कोर्सो में प्रवेश ले सकते है|

[bannergarden id=”8″]
स्थपना दिवस पर कार्यकर्मो की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई| छात्रो ने फ़िल्मी गीत व् चुटकले सुनकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया| शर्त क्विज में छात्रो ने दिमागी कसरत की| सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया गया|

[bannergarden id=”11″]
इस अवसर पर काउंसलर वंशिता गुप्ता, सारिका शुक्ल, सुमित सिंह, अभय सक्सेना, अमित दीक्षित, अनुज दीक्षित आदि उपस्थित रहे|