फर्रुखाबाद: अनियंत्रित तेजरफ्तार ट्रक ने शनिवार को एक सामने से आ रहे सवारियों से भरे टैंपो को रौंद डाला। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, व तीन अन्ये घायलों को लोहिया अस्पैताल में भर्ती कराया गया है।
घटना दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे की है। पड़ोसी जनपद शाहजहांनपुर के अल्ल हगंज व जलाबाद के बीच ग्राम चौरसिया के निकट फर्रुखाबाद की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे सवारियों से भरे एक टैंपो को आमने सामने की टक्कशर में बुरी तरह रौंद डाला। प्रत्यतक्ष दर्शियों के अनुसार टैंपों में सवार दो यात्रियों 52 वर्षीय दया राम पुत्र छंगा निवासी ग्राम शेरा रहीमपुर, अल्लाहगंज व 45 वर्षीय असलम अली पुत्र अख्ततर निवासी फरीदपुर बरेली की मौके पर ही मौत हो गयी। बुरी तरह घायल असलम की 60 वर्षीय मां किश्व री बेगम के अतिरक्ती 50 वर्षीय सूरजमुखी पतनी रामनरेश निवासी कुदरासी, कलान, शाहजहांनपुर व रजत पुत्र अशोक श्रीवास्तीव निवासी नवीन नगर जलालाबाद को लोहिया अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
लोहिया अस्पेताल स्थित शवग्रह के बाहर रो रहे दया राम की पत्नी व पुत्र ने बताया कि दुर्घटना के समय किसी ने दया राम की जेब से 20 हजार रुपये भी निकाल लिये। पत्नी सरस्वाती ने बताया कि दयाराम मिर्चा बेचने जलालाबाद गये थे। मिर्च बिक्री का पैसा उनके पास ही था।