पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग मठ की होगी स्थापना

Uncategorized

pandeswar nath mandirFARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित प्राचीन पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में एक भव्य द्वादश ज्योर्तिंग की स्थापना होने जा रही है। जिसका कार्यक्रम आगामी 19 मई से 23 मई तक चलेगा। जिसमें शोभायात्रा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी शामिल किये गये हैं।

[bannergarden id=”8″]

लाखों की लागत से बने द्वादश ज्योतिर्लिंग मठ की कलाकृति देखने लायक है। जिसकी जानकारी देते हुए अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 19 मई को प्रातः 10 बजे वेदमंत्रों के साथ mathपण्डित रामेन्द्रनाथ शास्त्री, राधेश्याम मिश्रा, आचार्य ओमकारनाथ मिश्रा, आचार्य प्रमोद मिश्रा आदि के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जायेगा। 22 मई को प्रातः 8 बजे द्वादश ज्योतिर्लिंग का महा स्नान व नगर दर्शन शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा रेलवे रोड पाण्डेश्वरनाथ मंदिर से शुरू होकर चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, पक्का पुल, किराना बाजार, नेहरू रोड, घुमना, नितगंजा, महावीरगंज, स्टेट बैंक गली होते हुए पाण्डेश्वरनाथ मंदिर पुन: पहुंचेगी।

[bannergarden id=”11″]

शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी के बाद 12 ज्योतिर्लिंग की झांकियां सजायी जायेंगी। इन सबके पीछे शिव परिवार की झांकी रहेगी। 23 मई को यज्ञ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान अबधेश दीक्षित, विवेक शुक्ला, मनीश मिश्रा, नवीन मिश्रा डब्बू, आशुतोश मिश्रा, राकेश अग्निहोत्री आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।