FARRUKHABAD : अपने कई बार के वादों से मुकर चुके प्रशासन को पुनः चेताने के लिए इंण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता एडवोकेट लक्ष्मण सिंह आगामी पांच जून को घटियाघाट पर जल समाधि लेंगे।
अंगूरी बाग स्थित कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित की गयी विभिन्न संगठनों की बैठक में बोलते हुए आईएसी कार्यकर्ता एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने घोषणा कर दी कि आगामी 5 जून को वह विद्युत शवदाहगृह न बनाये जाने के विरोध में घटियाघाट पर जल समाधि ले लेंगे। उनके साथ में तकरीबन 5 लोग जल समाधि लेंगे। इस दौरान वह गंगा जी में गले तक पानी में उतर जायेंगे और काफी समय तक पानी में ही खड़े होकर प्रशासन के आश्वासन का इंतजार करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारें गंगा स्वच्छता अभियान का एक हजार 86 करोड़ रुपये डकार गयीं जिसका कहीं अता पता नहीं है और गंगा दिन प्रति दिन प्रदूषित होती जा रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अनशन भी करेंगे , जो अनिश्चितकालीन होगा। जब तक प्रशासन लिखित रूप से विद्युत शवदाहगृह बनवाने की बात नहीं कहता तब तक अनशन समाप्त नहीं होगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा सड़क के बीचोबीच पार्किंग व्यवस्था से भी काफी समस्या होती है। दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसको लेकर आईएसी व अन्य संगठन आंदोलन करेंगे। इस दौरान गोपालबाबू पुरवार, चन्द्रपाल वर्मा, द्वारिका प्रसाद आर्य, गोपाल बाबू पुरवार मौजूद रहे।