लखनऊ : न्यायालय के आदेश पर अमल न करने वाले सात आइएएस अधिकारियों, पूर्व पुलिस प्रमुख, चार पुलिस अधिकारियों समेत कुल 12 लोगों के विरुद्ध उच्च न्यायलय के निर्देश पर सीजेएम लखनऊ ने अलग-अलग तिथियों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने गत आठ एवं नौ मई को अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई के समय किसी भी पूर्व आदेश का पालन न करने तथा अधिकारी के हाजिर न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में सीजेएम लखनऊ प्रमोद कुमार त्यागी ने अवमाननाकर्ताओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश विभिन्न थानाध्यक्षों को दिया है।
[bannergarden id=”8″]
उच्च न्यायालय के आदेश पर सीजेएम ने लक्ष्मन सिंह की याचिका पर पूर्व निदेशक पंचायती राज सौरभ बाबू को 25 मई के लिए एवं नंद किशोर एवं अन्य की याचिका पर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी व मौजूदा डीएम बहराइच किंजल सिंह को 27 मई को गिरफ्तार कर पेश करने के लिए कहा है। नौ मई के आदेश के तहत रमेश चंद्र की याचिका पर तात्कालिक निदेशक हॉर्टीकल्चर दिनेश चंद, अमर जीत सिंह की याचिका पर पूर्व प्रमुख सचिव हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट रवींद्र सिंह, डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय की याचिका पर पूर्व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी एवं तात्कालिक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. रामानंद प्रसाद तथा महेंद्र कुमार की याचिका पर तात्कालिक निदेशक पैरामेडिकल्स एस एस. मलिक को 27 मई तक गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है।
जबकि लाल मणि की याचिका पर पूर्व पुलिस महानिदेशक अतुल कुमार, चरन जीत कोहली एवं वरुण गौरव सक्सेना की याचिका पर पूर्व आइजी जेल राजेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल नंद किशोर की याचिका पर डीआइजी नवनीत सिकेरा तथा तिलक राम एवं अन्य की दो अलग-अलग याचिकाओं पर थानाध्यक्ष सरोजनीनगर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर नियत तिथि से पूर्व अदालत में पेश करने को कहा है। इसी के साथ तुषार यादव की याचिका पर तात्कालिक सहायक निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ होम एफेयर्स पीके मिश्रा को 25 मई तक गिरफ्तार करके पेश करने का आदेश दिया है।
[bannergarden id=”8″]
उच्च न्यायालय ने राज कुमार मिश्र एवं अन्य की याचिका पर जलकल विभाग के जीएम राजीव वाजपेयी, केसरी प्रसाद एवं अन्य की तथा हरीश चन्द्र सिंह एवं अन्य की याचिका पर तात्कालिक निदेशक शिक्षा संजय मोहन, तात्कालिक डीआइओएस शिव पूजन पटेल तथा हरीश चन्द्र सिंह एवं अन्य की दो याचिकाओं पर तात्कालिक सचिव माध्यमिक शिक्षा जीतेन्द्र कुमार तथा डीआइओएस उमेश कुमार त्रिपाठी को अवमानना याचिकाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी की है।
किसकी गिरफ्तारी किस तारीख को
पूर्व निदेशक पंचायती राज सौरभ बाबू को 25 मई, पूर्व अपर जिलाधिकारी किंजल सिंह को 27 मई, तात्कालिक निदेशक हार्टी कल्चर दिनेश चंद, पूर्व प्रमुख सचिव हाउसिंग एंड अरबन डेवलेपमेंट रवींद्र सिंह, पूर्व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी एवं तात्कालिक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. रामानंद प्रसाद, तात्कालिक निदेशक पैरामेडिकल्स एसएस मलिक को 27 मई को।
इनकी भी होगी गिरफ्तारी
पूर्व पुलिस महानिदेशक अतुल कुमार, पूर्व आइजी जेल राजेश प्रताप सिंह, डीआइजी नवनीत सिकेरा व एसओ सरोजनीनगर, तात्कालिक सहायक निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स पीके मिश्रा को 25 तक।