FARRUKHABAD : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित कोल्ड स्टोरेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर तीर चलाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार अपराधियों से घिरी हुई है। जितना बड़ा अपराधी है, वह उतना ही बड़ा समाजवादी है।
नसीमुद्दीन के भाषण में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकलती रही। जहां एक तरफ उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार यह मानती है कि देश उसके लोगों ने आजाद कराया। लेकिन यह बिलकुल ही गलत और निराधार है। देश को आजाद कराने में भीमराव अम्बेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचारों से घिरी हुई है। महिलाओं की इज्जत तार तार हो रही है। लेकिन कोई कुछ बोलने वाला नहीं है।
प्रदेश सरकार को तो उन्होंने जमकर रडार पर लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में हत्या, बैंक लूट, बलात्कार, गुन्डागर्दी की घटनायें आम हो गयीं हैं। समाजवादी लोग थानों में घुसकर मारपीट को अंजाम देते हैं। अधिकारी दिनदहाड़े मार दिये जाते हैं। सपा सरकार में गुन्डाराज चरम पर हो गया है। वे बोले हो भी क्यों न जो अपराधी थे उन्हें जेल के बाहर करके मंत्री बना दिया गया है। अब ताकत आने के बाद अपराधी प्रदेश का विकास न करके अपराध ही करेगा।
मुलायम सिंह यादव पर उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाया। श्री सिद्दीकी ने मुलायम के परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार परिवारवाद की सरकार है। जिसमें मुलायम, उनके भाई शिवपाल, रामगोपाल, पुत्र अखिलेश, पुत्रवधू डिम्पल के अलावा अन्य परिजन राजनीति में अच्छी खासी हैसियत बना चुके हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मायावती के 6 भाई हैं लेकिन कोई राजनीति नहीं कर रहा है। मायावती बसपा संगठन को ही अपना परिवार समझती हैं। उन्होंने इस दौरान संगठन की मजबूती के विषय में जिलाध्यक्ष अजय भारती से पूछताछ की।
[bannergarden id=”11″]
वालंटियर फोर्स की ड्रेसों के लिए उन्होंने जिलाध्यक्ष से जानकारी चाही, जिलाध्यक्ष ने कहा कि वालंटियरों को एक एक ड्रेस मुहैया करा दी गयी है। इस पर नसीमुद्दीन ने कहा कि वालंटियरों को दो दो ड्रेसें मिलना अनिवार्य है। पूर्व प्रत्याशियों से धन एकत्रित कर ड्रेसें सिलवायी जायें। इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष को पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों से सम्पर्क बनाकर रखना चाहिए। निष्क्रिय पदाधिकारियों की बात सामने आने पर श्री सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष को हिदायत दी कि अगर निष्क्रिय पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर अपने काम पर ठीक से नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्यवाही कर बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बसपा से भाजपा में शामिल हुए नागेन्द्र राठौर को पुन: बसपा में शामिल करने की घोषणा की। तहसीन सहित अन्य कई लोगों ने राष्ट्रीय महासचिव का मालाओ से स्वागत किया।
इस दौरान राजेन्द्र कटियार, एमएलसी मनोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अजय भारती, बसपा लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां, महावीर राजपूत, महेन्द्र कटियार के अलावा अजीत पाण्डेय, विजय भास्कर, योगेन्द्र सिंह, स्वदेश पाल, सुभाष गौतम, राजीव चतुर्वेदी, नरेन्द्र कुशवाह, कौशल शाक्य, राजेन्द्र सिंह, राजकुमार गौतम, सत्यपाल जाटव, रामानंद प्रजापति आदि मौजूद रहे।