नसीमुद्दीन के सामने सतीश जाटव के पुत्र के निष्कासन और नागेन्द्र के पार्टी में शामिल होने की अटकलें

Uncategorized

FARRUKHABAD : गुरुवार को ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में प्रस्तावित बहुजन समाज पार्टी के सम्मेलन में नसीमुद्दीन के सामने जहां एक ओर बसपा छोड़कर भाजपा में गये नागेन्द्र सिंह राठौर के दोबारा पार्टी में सम्मलित होने की संभावना है। वहीं बसपा नेता सतीश जाटव के पुत्र व विगत विधानसभा चुनाव में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे अनुराग जाटव के निष्कासन की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गुरुवर को पहुंचेंगे। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। नसीमुद्दीन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करेंगे। इस बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्यवाही के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने पर विचार किया जायेगा।

विगत विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो चुके नागेन्द्र सिंह राठौर के एक बार फिर बसपा में वापसी की संभावना है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेन्द्र सिंह राठौर बुधवार को ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने पार्टी में सम्मलित होने की जुगत में हैं। उल्लेखनीय है कि पार्टी छोड़ने के बाद हुए दुग्ध संघ चुनाव में भी बसपा ने नागेन्द्र सिंह का जमकर विरोध किया था और दुग्धसंघ से उनके वर्चस्व को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

[bannergarden id=”11″]

एक अन्य मामले में बसपा एमएलसी सतीश जाटव के पुत्र व विगत विधानसभा चुनाव में कायमगंज से बसपा प्रत्याशी रहे पवन गौतम के पार्टी से निष्कासन की घोषणा होने की भी अटकलें लगायी जा रहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कानपुर में हुई एक पार्टी बैठक के दौरान पवन गौतम ने बैठक में मौजूद वामसेफ जिलाध्यक्ष के पति के थप्पड़ मार दिया था। जिसकी शिकायत पार्टी में ऊपर तक की गयी थी। इसकी घोषणा भी नसीमुद्दीन के सामने ही हो जाने की अटकलें लगायी जा रही हैं।