राज्यपाल ने अखिलेश से कहा- शिव कुमार बेरिया पर कार्रवाई करो

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने कपड़ा मंत्री शिव कुमार बेरिया द्वारा कथित रूप से पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
BL JOSHI
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की शिकायत पर जोशी ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को नौ मई को पत्र भेजकर यह निर्देश दिए। गौरतलब है कि बेरिया ने पिछले दिनों एक जनसभा में कहा था कि अगर पुलिसकर्मियों ने उनका हुक्म न माना तो वे 24 घंटे के अंदर उन्हें बर्खास्त करा देंगे।

[bannergarden id=”8″]
ठाकुर ने राज्यपाल के समक्ष अपनी शिकायत 24 अप्रैल को पेश की थी। ठाकुर ने अपनी शिकायत में बेरिया द्वारा पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के अंदर बर्खास्त करने सम्बंधित टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक और आपराधिक बताया था।

[bannergarden id=”11″]
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे प्रत्यावेदन में ठाकुर ने इस प्रकरण की जांच कराने और मामला सत्य पाए जाने पर बेरिया को तत्काल मंत्री पद से हटाने और उनके खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग भी की थी।