बाल कल्याण बोर्ड जिलाध्यक्ष ने भटके छात्र को पहुंचाया बालगृह

Uncategorized

FARRUKHABAD : सोमवार को रेलवे स्टेशन पर एक बालक लावारिश अवस्था में भटकता देख बाल कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष एम एच सिद्दीकी ने प्रयास के बाद छक्कूलाल बालगृह पहुंचा दिया। जहां से बालक को उसके सही पते पर परिजनों को सौंपा जायेगा।

ms siddiqueडा0 एम एच सिद्दीकी ने बताया कि वह सुबह ट्रेन से जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तभी उन्होंने लावारिश अवस्था में एक बालक राजकुमार यादव पुत्र हरी यादव निवासी गंगा घाट निकट कानपुर घूमते हुए मिला। जिससे नाम पता पूछने पर वह सकुचाते हुए अपनी परेशानी बताने लगा। बातचीत में पता चला कि लड़का गुस्से में घर से भाग आया। जोकि सुबह कानपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से फर्रुखाबाद आ गया। उन्होंने फतेहगढ़ चौकी इंचार्ज को सूचित किया और बालक को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया।

[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद बालक को बाल कल्याण समिति के माध्यम से छक्कूलाल बाल गृह अधीक्षक रमेशचन्द्र को सौंप दिया। श्री सिद्दीकी ने बताया कि बालक के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है। जब तक अभिभावक नहीं आ जाते तब तक उसे बालगृह में ही रखा जायेगा।
[bannergarden id=”11″]