FARRUKHABAD : मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठायी गयी।
संगठन की जिलाध्यक्ष नारायणीदेवी ने सीएमओ को लिखित रूप से अवगत कराया कि वर्ष 1996 में ऐरियर भुगतान नहीं किया गया। 26 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुकी महिला कर्मचारियों को तृतीय उन्नयन वेतन का लाभ भी नहीं मिला है। जीपीएफ की पासबुकें अभी भी अधूरी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र राजेपुर में तैनात एचबी से एएनएम का कार्य लिया जा रहा है। उर्मिला कुशवाह एच बी राजेपुर का 6 माह का वेतन, संघमित्रा का 5 माह का वेतन, मनोरमा कुशवाह का 3 माह का वेतन, रजनी कठेरिया का फरवरी माह का वेतन व कमालगंज सीएचसी के लगभग 22 महिला कर्मचारियों का वेतन न दिये जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
[bannergarden id=”11″]