विवाद के पौधे को सींचती पुलिस, कब्रिस्तान में उतराती कब्रें

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर के बीचो बीच आईटीआई चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित कब्रिस्तान में पड़ोस में स्थित एक शीतगृह से छोड़े जाने वाले पानी के कारण हो रहे जलभराव के चलते विवाद की स्थिति बनी हुई है। एसडीएम के आदेश के बावजूद चौकी पुलिस इस विवाद के पौधे को लगातार सींच रही है और स्थिति यह है कि अब कब्रिस्तान में कब्रें जलभराव के चलते उतराने लगीं हैं।

kabirstan[bannergarden id=”8″]

ठंडी सड़क से सातनपुर मण्डी रोड पर चौराहे के निकट स्थित पुराने कब्रिस्तान में निकट ही स्थित मां वैष्णों कोल्ड स्टोरेज द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी के जलभराव के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी सदर से शिकायत की थी। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने शिकायत के क्रम में विगत 17 अप्रैल को भी कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये थे। परन्तु आदत के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने एसडीएम का आदेश चौकी इंचार्ज को भेज दिया और चौकी इंचार्ज कतिपय कारणों से आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर kabristanभूल गये। जाहिर है कि अब मुर्दे तो कुछ देने से रहे, कोल्ड स्टोरेज मालिक से अवश्य कुछ प्राप्ति की संभावना बनती थी।

[bannergarden id=”11″]
स्थिति यह है कि कब्रिस्तान में अब घुटनों पानी भर गया है और स्थानीय नागरिकों में रोष का पारा चढ़ता जा रहा है। परन्तु कानून व्यवस्था की स्थिति से बेखबर या बेखौफ पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर वर्तमान उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रकरण उनके संज्ञान में लाया गया है। मामले को वह स्वयं देखेंगे।