KAIMGANJ (FARRUKHABAD) :यातायात नियमों की अवहेलना व तेज ड्राइविंग अब दुर्घटनाओ का कारण बन रही है। जिससे आये दिन दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है। रविवार को दाह संस्कार कर शमसाबाद ढाईघाट से लौट रही स्कार्पियो अलीगंज कायमगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। स्कार्पियो में सवार अलीगंज के पूर्व विधायक के पुत्र सहित सात लोग घायल हो गये।
जनपद एटा के कस्बा अलीगंज मोहल्ला सुमेरचन्द्र निवासी रिटायर्ड दरोगा दिनेश सक्सेना की मृत्यु के बाद उनका शव दाह संस्कार के लिए शमसाबाद गंगा के ढाईघाट ले जाया गया था। जहां से स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 82 आर 1331 से यह लोग वापस आ रहे थे। कायमगंज अलीगंज मार्ग पर ग्राम रूटौल व ढमढेरा के बीच में गाड़ी चालक राजन वर्मा को प्यास लगी। उसने गाड़ी चलाते हुए ही पानी की बोतल से पानी पीने पीने का प्रयास किया। इसी बीच उसका नियन्त्रण गाड़ी से हट गया। तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जहां से बहकती हुई गाड़ी उछलकर दूसरे पेड़ से भिड़ी।
[bannergarden id=”11″]
इस घटना में गाड़ी में सवार रजनेश मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं राजनवर्मा गाड़ी मालिक जो स्वंय गाड़ी चला रहे थे सहित कौशल त्रिपाठी,गुरूदत्त शर्मा,चिन्टू शर्मा,अशोक वर्मा,कमल मिश्रा,एवं पूर्व विधायक स्व०सतीश चन्द्र शर्मा के लड़के सत्ते शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर अन्तेयष्टिï से वापस आ रहे लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची समाजवादी एम्बुलेन्स से घायलों को लेकर अलीगंज पहुंचाया गया। तथा मृतक को भी उसके पैतृक आवास अलीगंज भिजवा दिया गया।