FARRUKHABAD : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला उम्मेध मजरा नरैनामऊ निवासी सुनीता की शादी उसकी अपनी मर्जी से एटा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी सुनील के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी। सुनीता ने अपनी माँ तथा भाई के साथ पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में उसने अपनी पति पर आये दिन मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि कुछ दिन पहले मेरे पति ने मुझे इतना बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर में अन्य स्थानों के साथ ही सिर में भी गम्भीर चोट आयी। उसके बाद मुझे लेकर मेरा पति मेरे मायके में होने वाली भतीजे की शादी आ रहा था। तो पति ने मुझे रास्ते में धमकाकर कहा कि घर पर हुई मारपीट की बात यदि तूने अपने भाइयों को बतायी तो तेरे साथ ही तेरे भाइयों को भी मार डालूंगा।
[bannergarden id=”8″]
यहां भी पति ने कुछ मादक पदार्थों का सेवन किया और गालीगलौज किया तथा कहा कि शादी में बिल्कुल भी गाये बजायेगे नहीं नौ मई को बारात वापस आने पर पति सुनील घर वापस चले गये और वहां से मुझे फोन पर भाइयों सहित ठिकाने लगाने की धमकी देने लगे। दस मई को वह अपने साथ छ:-सात लोगों को लेकर पुन:मेरे भाई के घर आ धमके और मुझसे अभद्रता करते हुए मेरे भाइयों का पता पूछने लगे। महिला का आरोप है कि यह सभी लोग नाजायज असलाहों से लैस थे और कह रहे थे कि मैं आज तुम सबको मारने आया हूँ। इस पर मेरे भाई व भाभी ने शोर मचाते हुए गांव वालों से मदद की गुहार की। तो पति व उसके साथ आये लोगों ने मेरी भाभी की गले की चैन और कान के कुन्डल झपट्टा मारकर छीन लिए। जब तक गांव वाले लोग एकत्र हुए तब तक यह सभी मौका पाकर भाग गये।
[bannergarden id=”11″]