बीजेपी का जेल भरो आंदोलन 27 मई से

Uncategorized

नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता के विरुद्ध 27 मई से दो जून के बीच ‘जेल भरो आंदोलन’ करेगी। सिंह ने कहा कि अश्वनी कुमार और पवन बंसल के इतनी देर से कैबिनेट से इस्तीफा देने से संप्रग सरकार की विश्वनीयता इतनी कम हो गयी है कि कभी बहाल नहीं हो सकती।
rajnath_bjp
उन्होंने कहा कि सरकार और उसका पूरा महकमा संसद में उठी आवाजों को सुन नहीं रहा है। ‘‘इसलिए भाजपा ने अब तय किया है कि वह अपनी लडाई सडकों पर ले जाएगी।’’

[bannergarden id=”8″]
सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी के रूप में भाजपा ‘वाचडाग’ की भूमिका निभा रही है। हम अपनी लडाई संसद के भीतर लड चुके हैं और अब सडक पर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि 27 मई से दो जून के बीच भाजपा देश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी और जगह जगह पंचायतें कर जनता को संप्रग सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराएगी।

[bannergarden id=”11″]