धड़ल्ले से हो रहा जेसीबी से मिट्टी व बालू का खनन

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस की मिलीभगत से जनपद में धड़ल्ले से मिट्टी व बालू का खनन किया जा रहा है। जिसे मोटी रकम लेकर शहर क्षेत्र में जरूरतमंदों को बेचा जा रहा है। जबकि जनपद में बालू व मिट्टी खनन के लिए अब तक कोई भी अनुमति पर्यावरण विभाग से नहीं ली गयी है। सूत्रों की मानें तो बालू व मिट्टी खनन से पुलिस विभाग को प्रति माह लाखों रुपये की कमाई हो जाती है। जिसे पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है।

jcb[bannergarden id=”8″]
जनपद में गंगा तट घटियाघाट, कमालगंज, कंपिल, कायमगंज, शमसाबाद इत्यादि स्थानों पर बालू का खनन ट्रैक्टर व जेसीबी से खुलेआम किया जा रहा है। प्रति दिन पुलिस द्वारा अवैध रूप से इन अवैध खनन के कालाबाजारियों से हजारों रुपये की वसूली की जाती है। सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच में यह अवैध बालू खनन की ट्रालियां बालू भरकर तयशुदा स्थानों पर पुलिस की मिलीभगत से पहुंचा दी जाती है। वहीं घटियाघाट, बरगदियाघाट, अंगूरीबाग, भैरोंघाट, शमसान घाट इत्यादि स्थानों से बुग्गी भरकर शहर के लिए बालू जाती हैं। जिनसे पुलिस 100 से 150 रुपये तक वसूली कर लेती है।

[bannergarden id=”11″]

इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर बिना किसी पूर्व अनुमति के जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। यह मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर शहर के जरूरतमंदों को रुपये लेकर बेच दी जाती है। जिसमें पुलिस को भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट व उच्चाधिकारियों के भय से यह ट्रैक्टर ट्रालियां सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच शहर में प्रवेश करा दी जाती हैं।