महानगर समाजवादी पार्टी की बैठक में किया गया वार्ड अध्यक्षों का गठन

Uncategorized

FARRUKHABAD : महानगर समाजवादी पार्टी की बैठक जिला पार्टी कार्यालय आवास विकास में महानगर अध्यक्ष आफताव खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी की गई। महानगर अध्यक्ष ने 23 वार्ड अध्यक्षों की घोषणा करते हुये कहा कि सभी वार्ड अध्यक्ष अपने अपने वार्डों की कमेटियां बनाकर एक सप्ताह के अन्दर जमा कर दें।

SAPA[bannergarden id=”8″]

उन्होने बताया कि वार्ड अध्यक्षों के गठन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि पार्टी कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता ही शामिल किये गये हैं। इसकी एक प्रतिलिपि सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दी गई है। आफताव खां ने बताया कि वार्ड नं0 3 में मुकेश यादव, वार्ड नं0 6 में संजीव कुमार, वार्ड नं0 7 में फहीम अंसारी, वार्ड नं0 10 आलोक कुमार, वार्ड नं0 11 मुजीव अंसारी, वार्ड नं0 12 में पंकज बाथम, वार्ड नं0 13 में अर्जुन वर्मा, वार्ड नं0 15 में इमरान खां, वार्ड नं0 16 में राजीव शाक्य, वार्ड नं0 17 में सुमित कटियार, वार्ड नं0 19 में मो0 शाकिर, वार्ड नं0 20 में तौफीक खां, वार्ड नं0 25 में अवधेश गुप्ता, वार्ड नं0 26 में अनमोल राठौर, वार्ड नं0 29 में  इखलाक हुसैन , वार्ड नं0 30 में आसिफ अली, वार्ड नं0 32 में मखबूल अंसारी, वार्ड नं0 33 में अकील शेख, वार्ड नं0 34 में शरद अग्रवाल, वार्ड नं0 35 मुस्ताक, वार्ड नं0 36 में वैष्णव श्रीवास्तव, वार्ड नं0 37 में अतुल जैन अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं।

[bannergarden id=”11″]