सीपी विद्या निकेतन के छात्र की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद) : कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन के कक्षा 10 के छात्र की तिलक समारोह में गोली लगने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गये।

goli kand[bannergarden id=”8″]
कोतवाली कायमगंज के ग्राम  धनगांवा निवासी अरविन्द उर्फ  पप्पू का 15 वर्षीय पुत्र शिवम  बरझाले निवासी राजू पुत्र राजेन्द्र के यहांतिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहा परं किसी व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायंिरंग की गई। जिससे अचानक युवक के गोली जा लगी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक के परिजनो ने आरोप लगाया कि लडके के भाई से उसका विवाद हुआ था उसी को लेकर युवक को गोली मा्र दीा। शिवम की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत खबर से  पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो सभी आरोपी  वहां से फरार हो गये। बताया जाता है कि शिवम सीपी विद्या निकेतन में कक्षा 10 का छात्र था।

[bannergarden id=”11″]