रेलवे घूसकांड में करीबियों-रिश्तेदारों की गिरफ्तारी से संकट में आए रेल मंत्री पवन बंसल अब टोटकों के फेर में फंस गए हैं। टोटके के सहारे बंसल बुरे दिन से निजात पाना चाह रहे थे। इसी के मद्देनजर रेल मंत्री बंसल के घर बकरे को लाया गया। बकरे के सिर पर पवन कुमार बंसल ने हाथ फेरा और बंसल की पत्नी ने अपने पति की नजर उतारी। मगर सब फेल हो गया| रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से इस्तीफ़ा ले लिया गया है| बंसल अब प्रधानमन्त्री से मिलने उनके आवास पर गए है| इससे पहले वे रेल मंत्रयालय गए और वहां उन्होंने अधिकारिओ के साथ बैठक की| जिस वक़्त बंसल रेल मंत्रालय में बैठक कर रहे थे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी प्रधान मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुची थी|
टोटके के लिए पंडित को भी बुलाया गया है। गेरुए वस्त्रधारी इन्हीं पंडित जी पर शायद टोटके की विधि संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी। पवन बंसल के बंगले से बकरे को पूजा के बाद पिछले दरवाजे से बाहर कर दिया गया। उसकी बलि दी गई या ये कुछ और था, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। रेलमंत्री पवन बंसल का घर अशोका रोड पर छह नंबर के बंगले में है। वहीं ये सारी गतिविधियां चल रही हैं। पवन बंसल के इस टोटके पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया है कि ‘गलती करे कांग्रेस और जान जाए बकरे की’! जब मीडिया बंसल के घर के अंदर की गतिविधियां कैमरे में कैद कर रही थी तभी पवन बंसल का बेटे ने आकर कैमरे को पीछे हटा दिया। पवन बंसल के बेटे ने तुरंत पुलिस को बुलाया और मीडिया को वहां से हटाने को कहा। बंसल परिवार ने अंदर चल रहे टोटके के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]