विद्युत सप्लाई देने में प्रदेश सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

Uncategorized

FARRUKHABAD : विद्युत सप्लाई देने में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अब आम आदमी भी विरोध करने लगा है। प्रदेश सरकार द्वारा कही 24 घटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है तो कहीं 14 घंटे भी बजली नहीं मिल पा रही है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा गया कि लखनऊ, गाजियाबाद व नोएडा की तरह इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, रायबरेली, अमेठी आदि को अस्थाई व्यवस्था के तहत २४ घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों में विद्युत का घोर संकट है। व्यवसाय चौपट होने के साथ ही रात्रि की नींद उड़ गयी है।अस्थाई व्यवस्था के तहत जिन जिलों को २४ घंटे बिजली कटौती से मुक्त रखा है, क्या विशिष्ट नेताओ का क्षेत्र है, संदेश नहीं है। वितरण की इस नीति से प्रदेश के अन्य जनपदवासी खुद को दोयमदर्जे का नागरिक मानने का नहीं सोचेंग।

[bannergarden id=”8″]

पावर कार्पोरेशन द्वारा विद्युत वितरण में भेदभाव १०० प्रतिशत जाहिर होता है। फिर भी कार्पोरेशन कह रहा है कि इन विशिष्ट क्षेत्रों में बिजली अस्थाई व्यवस्था के तहत २४ घंटे दी जा रही है वहां की बिजली दर सर्वाधिक ५.२५ पैसे प्रति यूनिट है। जबकि यहां बिजली १५ घटे कटौती होती रही है वहां भी उपभोक्ताओ को फिक्स किराया +मीटर चार्ज लिया जाता है। उसका समय /वितरण औसत भी 5.25 पैसा प्रति बिजली से त्रस्त भी होगा।

[bannergarden id=”11″]

नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढाने के लिए कार्यवाही की जाये, वितरण में समान नीति अपनायी जाये, जिला स्तर पर लोकल फाल्ट पर निगरानी रखने के सम्बन्धित को आदेश हो, कुछ न हो तो जनपद फर्रुखाबाद की रात्रि 8 से प्रात: तक विद्युत कटौती से मुक्ति दिलायी जाये।

इस दौरान शिखर सक्सेना एडवोकेट, रजनीश कुमार सिंह, अजय दुबे, मनोज कुमार, शिवेन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार तिवारी, हरीकेश एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

फतेहगढ़ बस स्टाफ पर नहीं पहुंचतीं बसें, डीएम से शिकायत

अधिवक्ता शिखर सक्सेना ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर शिकायत की है कि फतेहगढ़ बस स्टेशन पर किसी भी डिपो की बस यात्रियों के लिए नहीं जाती है। आगरा रूट से आयी बस भोलेपुर क्रासिंग पर सवारी उतार कर कहती है कि आ गया फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद रवाना हो जाती है। वहीं बरेली दिशा से आयी बसें घटियाघाट पर सवारी उतार कर कहती है कि फतेहगढ़ वालो उतर लो। शिखर सक्सेना ने मांग की है कि फतेहगढ बस स्टेशन पर बसों का जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे यात्रियों को सुविधा का लाभ मिल सके। इस दौरान सेवाराम शाक्य, सुनील कुमार तिवारी, हरीसिंह एडवोकेट, अजय दुबे आदि मौजूद रहे।