जनपद में ध्‍वस्‍त हो गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का टाइम टेबल

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी में आपसी मतभेदों व द्वन्द की रार के चलते पहले ही मण्डल चुनावों की छीछालेदर हो चुकी है। बमुश्किल जिला कमेटी की घोषणा हो पायी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के बाकी निर्देशानुसार कोई भी काम अपने निर्धारित समय पर पूर्ण होता नहीं दिख रहा है। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव के प्रभावित होने की संभावना बन सकती है।

[bannergarden id=”8″]bjp

भाजपा के 7 विधानसभा मार्ग लखनऊ कार्यालय से जारी एक निर्देश पत्र में जिलाध्यक्ष को कुछ निर्धारित तिथियों के तहत मण्डल कमेटी, जिला कमेटी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी आदि की घोषणायें करनी थी। साथ ही साथ अन्य कई जन जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने थे। लेकिन कोई भी घोषणा निर्धारित समय पर नहीं हो पा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के निर्देश पर जिला कमेटी का गठन 30 अप्रैल तक पूर्ण करने की बात कही गयी थी। जिसे समय पर घोषित कर दिया गया। लेकिन अन्य कमेटियों की घोषणा का समय काफी पिछड़ गया है। पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला कमेटी, मण्डल कमेटी, मोर्चा प्रकोष्ठ के गठन को 30 अप्रैल तक पूरा करके प्रदेश नेतृत्व को सूची भेजी जायेगी। लेकिन अभी जिला कमेटी के अलावा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष की घोषणा हो पायी है।

[bannergarden id=”11″]bjp latterअघोषित मण्डलों के अध्यक्षों का पैनल क्षेत्र समिति को तत्काल भेजकर घोषित मण्डल अध्यक्षों की कमेटी का गठन भी 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। इसके साथ-साथ ही इनकी बैठकों को भी नियमित करने की व्यवस्था करनी थी। वहीं जिला समिति में से मण्डल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, चुनाव प्रबंधन प्रभारी को बनाना था। उनको प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में भेजने के अलावा मतदाता सूची एवं परिचय पत्र का कार्य लोकसभा, विधानसभा तथा चुनाव प्रबंधन प्रभारी को साथ-साथ करने के निर्देश हैं। इस कार्य के लिए प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री को निर्देश दिये थे। लेकिन अभी तक इन प्रभारियों के सम्बंध में कोई भी घोषणा नहीं की गयी। यह घोषणा 15 मई तक की जानी है। वहीं इसी तिथि में मण्डल बैठक में शांति केन्द्र के प्रमुख की नियुक्ति भी होनी है। शक्ति केन्द्र की बैठक में भवन प्रमुख और बूथ प्रमुख की नियुक्ति भी 15 मई को किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

संगठन पर अगर नजर डालें तो अभी तक सभी प्रकोष्ठों की घोषणायें होने में काफी समय लग सकता है। एसे में प्रदेश अध्यक्ष डा० लक्ष्मीकांत बाजपेयी के निर्देश को जिला कमेटी कितने समय में पूरा कर पाती है यह तो समय के गर्त में छिपा है।